25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी पर जेटली का बड़ा हमला, रफाल और एनपीए पर उनका हर शब्द झूठा

अरुण जेटली ब्लॉग लिखकर लगातार विपक्ष पर हमला बोलते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।

2 min read
Google source verification
jaitly on rahul gandhi

राहुल गांधी पर जेटली का एक और ब्लॉग बम, रफाल और एनपीए पर उनके हर शब्द झूठे

नई दिल्ली: रफाल और एनपीए मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर ब्लॉग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है। जेटली ने ब्लॉग में राहुल गांधी को 'मूर्ख राजकुमार (क्लाउन प्रिंस)' करके संबोधित किया है। जेटली ने ब्लॉग में लिखा कि क्लाउन प्रिंस रफाल और एनपीए पर लगातार झूठ बोल रहे हैं और वो उस रणनीति पर काम करते हैं जहां झूठ को गढ़ा जाता है और उसे बार-बार बोला जाता है।

राहुल के आरोपों को सिरे से किया खारिज

जेटली ने सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखकर रफाल और एनपीए पर कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों का सिरे से खंडन किया । जेटली ने लिखा कि राहुल गांधी इन दिनों दो झूठ बोल रहे हैं। एक तो रफाल डील को लेकर वो लगातार झूठ बोल रहे हैं और दूसरा मोदी सरकार द्वारा उद्योगपतियों के लोन माफी करने को लेकर। जेटली ने कहा कि इन दोनों आरोपों में राहुल गांधी का हर शब्द झूठा है। वित्त मंत्री ने अपने नोट में लिखा कि राहुल उद्योगपतियों के जिस लोन माफी की बात कर रहे हैं वह मोदी सरकार में नहीं बल्कि 2014 से पहले हुआ है। यूपीए शासन के आखिरी दौर में देश में एनपीए 2.5 लाख करोड़ रुपए था।

पहले भी राहुल पर साध चुके हैं निशाना

गौरतलब है कि पिछले महीने भी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रफाल मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्‍होंने रफाल पर कांग्रेस की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि कांग्रेस रफाल की कीमत पर जो भी तथ्य सामने रखे हैं, वह सभी गलत हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस का एक सूत्रीय कार्यक्रम दुष्‍प्रचार करना है। जिसपर राहुल गांधी ने भी जोरदार हमला बोला था। राहुल ने रफाल विमान खरीदी में कथित घोटाले को लेकर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। इसको लेकर विपक्ष संसद से सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। कांग्रेस ने रफाल विमान सौदे की जांच जेपीसी से कराने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने किसी तरह की जांच कराने से इनकार कर दिया है।