27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खट्टर के रेप वाले बयान पर बोले अरविंद केजरीवाल, किसी सीएम का ऐसा बोलना शर्मनाक

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी सीएम का रेप जैसी घटना पर ऐसा बयान न्यायोचित नहीं।

2 min read
Google source verification
delhi-haryana

खट्टर के रेप वाले बयान पर बोले अरविंद केजरीवाल, किसी सीएम का ऐसा बयान शर्मनाक

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा रेप जैसे गंभीर अपराध पर दिए बयान की हर जगह आलोचना हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा और बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि किसी सीएम का रेप जैसी घटना पर ऐसा बयान न्यायोचित नहीं है। बता दें कि खट्टर ने अपने बयान में कहा था कि अधिकांश दुष्कर्म के मामले फर्जी होते हैं।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 20 से ज्यादा मुसाफिर थे सवार

बता दें कि यह सीएम खट्टर ने पिछले सप्ताह एक रैली को संबोधित करने हुए कहा था कि 80-90 फीसदी दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाएं वहां होती हैं, जहां लोग पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। खट्टर ने कहा था कि वे कुछ समय साथ में घूमते-फिरते हैं और फिर किसी दिन अगर उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो जाए तो वे प्राथमिकी दर्ज करा देते हैं कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है।'

केजरीवाल का ट्वीट

खट्टर के भाषण को ट्विटर पर साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अगर यह मानसिकता एक राज्य के मुख्यमंत्री की है तो फिर आप महिलाओं के सुरक्षित होने की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं?' केजरीवाल ने कहा कि सीएम सर दुष्कर्म को न्यायोचित ठहरा रहे हैं। यही कारण है कि हरियाणा में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं और दुष्कर्मी नहीं पकड़े जा रहे हैं..वे खुलेआम घूम रहे हैं।'

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल और खट्टर पिछले कुछ सप्ताह से अपने संबंधित राज्यों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। 2019 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने की कवायद में जुटे केजरीवाल हरियाणा में रैलियां कर रहे हैं और हरियाणा के लोगों को आप मोहल्ला क्लीनिक और उनकी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में किए गए काम को देखने के लिए बुला रहे हैं।

'मोहल्ला क्लीनिक' को बताया 'हल्ला क्लीनीक'

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा मोहल्ला क्लीनिक को 'हल्ला क्लीनिक' कहे जाने के बाद उन्होंने उन्हें भी मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए बुलाया। केजरीवाल ने हालांकि कहा कि खट्टर ने उनके इस अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया।