22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस से आर्यन खान ने किया नामांकन दाखिल

अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को उम्मीदवार बनाया है। गुरुवार को आर्यन खान ने नामांकन दाखिल किया

Google source verification

अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को उम्मीदवार बनाया है। गुरुवार को आर्यन खान ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें कांग्रेस के कई प्रमुख नेता उनके साथ मौजूद रहे।

नामांकन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, मुंडावर विधायक ललित यादव और अलवर जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा आर्यन के साथ रहे। इस उपचुनाव में 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

रामगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के कारण खाली हुई थी। कांग्रेस ने चुनावी रणनीति को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकें की हैं। पार्टी को उम्मीद है कि आर्यन खान अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए जीत हासिल करेंगे। आर्यन खान के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है और कांग्रेस को स्थानीय सहानुभूति वोट मिलने की भी उम्मीद है।