
Asaduddin Owaisi
हैदराबाद। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस मुख्यालय जाने से पहले विवाद खड़ा हुआ था तो वहीं संघ मुख्यालय में उनके भाषण के बाद अब जमकर सियासत हो रही है। तमाम विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी पर खूब निशाना साध रहे हैं। प्रणब मुखर्जी के संघ मुख्यालय जाने को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। शुक्रवार को हैदराबाद में एक सभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस तो अब खत्म हो गई है, जिस तरह से भारत के पूर्व राष्ट्रपति और 50 सालों तक कांग्रेस में रहे एक धर्मनिरपेक्ष नेता प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया, उससे कांग्रेस पार्टी का सिर झुक गया है।
कांग्रेस पार्टी अब खत्म हो गई है- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि अब लोग कांग्रेस पार्टी से कोई उम्मीद नहीं कर सकते। दरअसल, ओवैसी शुक्रवार को रमजान महीने के आखिरी जुम्मे के मौके पर हैदराबाद की मक्का मस्जिद से एक सभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी के अलावा इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार के चार साल में सांप्रदायिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है।
भाजपा-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू- ओवैसी
ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। ओवैसी ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रस्तावित वैकल्पिक मोर्चे को अपना समर्थन दें। ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रीय दल राजनीति में पूरी तरह से फेल हो रहे हैं। ऐसे में हमें आने वाले चुनावों में क्षेत्रीय दलों को मौका देना चाहिए।
प्रणब मुखर्जी के संघ मुख्यालय जाने को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने प्रणब दा के दौरे को महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बताया है। आडवाणी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की है।
Published on:
09 Jun 2018 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
