
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से बात की है।
अहमद पटेल, वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई में पवार से इस मामले में वार्ता करेंगे। वहीं, इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।
ओवैसी ने कहा कि हम न तो भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करेंगे और न ही शिवसेना सरकार का नेतृत्व करेंगे।
दरअसल, जब ओवैसी से पूछा गय कि अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री बनता है तो आपकी पार्टी (AIMIM) का क्या रूख होगा।
इस पर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि वह एक फिर अपना रुख दोहराते हैं। इन हालातों वह भाजपा और एनसीपी किसी को भी समर्थन नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि अगर कांग्रेस-राकांपा शिवसेना का समर्थन कर रही है, तो लोगों को पता चल जाएगा कि कौन किसके वोट काट रहा है और किसकी टक्कर किसके साथ है।
महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी हालातों पर समर्थन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओवैसी नहीं का कि पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी होगी, अभी तो निकाह ही नहीं हुआ।
Updated on:
12 Nov 2019 02:03 pm
Published on:
12 Nov 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
