नई दिल्ली। असम में नेशनल सिटिजनशिप रिकॉर्ड्स का आज दूसरा और फाइनल ड्राफ्ट जारी होगा। इस ड्राफ्ट को लेकर कुछ लोगों में असंतोष को देखते हुए राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीएम सर्बानंद सोनोवाल इस अवसर पर प्रदेश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस ड्राफ्ट के जारी होने से किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर इसके बाद भी किसी का नाम नागरिकता सूची में शामिल नहीं हो पाया है कि तो उन्हें भी नाम दर्ज कराने का आगे अवसर दिया जाएगा। लेकिन उन्हें मूल नागरिक होने का सबूत पेश करना होगा।
उन्होंने बताया कि एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नाम, पते और फोटोग्राफ होंगे जो 25 मार्च, 1971 से पहले से असम में रह रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बहरहाल कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समूचे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को कड़ी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। सात जिलों- बारपेटा, दरांग, दीमा, हसाओ, सोनितपुर, करीमगंज, गोलाघाट और धुबरी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। अधिकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने संबंधित जिलों में संवेदनशील इलाकों की पहचान की है और किसी भी अप्रिय घटना खासकर अफवाह से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिये स्थिति पर बेहद सावधानी से निगरानी बरती जा रही है।