
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी से गहरा नाता था। जानकारों का कहना है कि जब भी अटल जी का भोपाल आना होता था। शिवराज सब काम छोड़कर अटल जी के साथ ही रहते थे।

अटल जी के बिगडते स्वास्थ्य को देखते हुए सीएम ने ईश्वर से स्वस्थ सुधार की कामना की।

सीएम ने कहा - मैं विचलित हूंअपने ट्वीट में सीएम ने लिखा- मैं विचलित हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि परम आदरणीय श्रद्धेय वाजपेयी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ...

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक तबियत को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को होने वाली छिंदवाड़ा जिले की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित कर दी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश की जनता हवन कर रही है ताकि पूर्व प्रधानमंत्री की तबियत ठीक हो जाए। दिल्ली एम्स की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री की तबियत ज्यादा बिगड़ी है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में अटल बिहारी वाजपेयी को चाहने वाले उनकी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं।