
बजरंग दल निकालेगा देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा
VHP Meet in Raipur : रायपुर. बजरंग दल आगामी 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं निकालेगा। इन यात्राओं के माध्यम से देश के हर कोने में रहने वाले हिंदुओं को संगठित किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के मुताबिक दीपावली के आसपास संतों के देशव्यापी प्रवासों के माध्यम से जन-जन तक पहुंच बढ़ाकर व्यक्तियों को परिवारों से और परिवारों को सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मूल्यों से पुन: जोड़ा जाएगा।
समान नागरिक संहिता शीघ्र लागू हो : विहिप
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की केंद्रीय प्रबंध समिति (KPS) की दो दिवसीय बैठक 25 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न हुई। बैठक के बारे में विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने बताया कि इसमें हिंदू परिवार व्यवस्था पर हो रहे चहुंतरफा प्रहारों तथा लव जिहाद (love jihad) व धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए व्यापक कार्ययोजना बनी। इसके अंतर्गत बजरंग दल (Bajrang Dal) देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं निकालेगा। इन यात्राओं के माध्यम से हिंदुओं को इन समस्याओं से निपटने में सक्षम बनाया जाएगा।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक रायपुर में शुरू
बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्राएं देशभर में ब्लॉक स्तर पर निकालकर युवा पीढ़ी को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा। विहिप अपने बाल संस्कार केंद्रों के विस्तार के साथ गीता व रामायण (Gita and Ramayana) आदि की परीक्षाएं भी आयोजित करेगा। बैठक में विदेशों से पधारे प्रतिनिधियों समेत देशभर से 44 प्रांतों के 237 पदाधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि विहिप (VHP) की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक रायपुर में 24 जून को शुरू हुई थी।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें :पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ के 100 बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे संवाद
Published on:
25 Jun 2023 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
