13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चुनाव आते ही करने लगे गंगा स्नान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोगों ने चुनाव आते ही गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया है। चुनाव के बाद इसी गंगा में शव फेके जाएंगे।

2 min read
Google source verification
bangal cm Mamta Banerjee targets PM Modi over Ganga bath

bangal cm Mamta Banerjee targets PM Modi over Ganga bath

नई दिल्ली। अगले साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनावी राज्यों में पार्टियों के दौरे और जनसभाएं शुरू हो गई हैं, मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी ऐलान हो रहे हैं। इसके साथ ही पार्टियां द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोवा यात्रा पर पहुंची हैं। यहां उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोगों ने चुनाव आते ही गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का काम देश में हिंदू-मुसलमान करना है। पार्टी ने हमेशा यही किया है और आगे भी यही करने की योजना है, उन्हें लोगों की परेशानियों और उनकी भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं हैं।

चुनाव के बाद गंगा में फेेके जाते हैं शव
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा लाशों पर राजनीति की है। चुनाव के समय वे हिंदू-मुसलमान करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं। वहीं चुनाव के बाद शवों को गंगा में फेंका जाता है। तब वे गंगा को भूल जाते हैं उस दौरान उन्हें गंगा की याद नहीं आती। ऐसे लोगों का कोई ईमान-धर्म नहीं होता।

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि ममता बनर्जी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरी हैं। बंगाल चुनाव से ही ममता बनर्जी धार्मिक एकता की राजनीति पर जोर दे रही हैं। बंगाल में भी चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बार-बार खुद को और अपनी पार्टी टीएमसी को धर्मनिरपेक्ष साबित करने की कोशिश की थी। वहीं गोवा में भी वो इसी पर काम कर रही हैं। जिसके चलते वो बीजेपी पर धर्मों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कल काशी में गंगा में डुबकी लगाई थी। वहीं ममता बनर्जी ने नाम लिए बिना पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी को सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली बताया। उन्होंने कहा कि टीएमसी का अर्थ टेंपल, मॉस्क और चर्च है। ऐसे में गोवा में टीएमसी ही बीजेपी का विकल्प है।

यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच हाई कोर्ट में बोली सरकार, अभी टीकाकरण पर है हमारा ध्यान, बूस्टर डोज पर कर रहे विचार

यह दूसरा मौका है जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को धर्म निरपेक्ष बताया है। इससे पहले भी वो गोवा में एक कार्यक्रम में अपनी पार्टी यानि टीएमसी के नाम का अर्थ बता चुकी हैं।