
ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला, विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने का सबूत दीजिए नहीं तो आपको जेल में डालूंगी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह पर हमलावर है। ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी एक नंबर के झूठे और बेशर्म इंसान हैं। कोलकाता रोड शो में हिंसा के दौरान विद्यासागर की प्रतिमा टूटने पर ममता ने कहा कि मोदी सबूत दें कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा खंडित की है। अगर पीएम सबूत नहीं दिए तो उन्हें जेल में डाल दूंगी। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल को मोदी से भीख नहीं चाहिए। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया था। उत्तर प्रदेश के चंदोली में पीएम ने कहा कि ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति टूटी है तो हम उसे फिर से स्थापित करेंगे।
ममता ने मोदी को चोकीदार चोर है कहा
पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूर्ति तोड़ने वाले बयान को वापस लें और 100 बार उठक बैठक कर देश से माफी मांगे। ममता बनर्जी ने कहा कि आदिवासी, अल्पसंख्यकों और गरीबों को परेशान करना चाहती है भाजपा। रैली के दौरान राहुल गांधी के उस नारे को दोहराते हुए कहा कि गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है।
Updated on:
17 May 2019 07:10 am
Published on:
16 May 2019 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
