13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, सांसद दीपक बैज को बनाया छत्तीसगढ़ अध्यक्ष

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम सिंहदेव ने दीं शुभकामनाएं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने बैज को बधाई देते हुए कसा तंज

less than 1 minute read
Google source verification
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, सांसद दीपक बैज को बनाया छत्तीसगढ़ अध्यक्ष

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, सांसद दीपक बैज को बनाया छत्तीसगढ़ अध्यक्ष

Chhattisgarh Congress President : रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के करीब तीन माह पहले कांग्रेस आलाकमान (congress high command) ने 12 जुलाई को प्रदेश में बड़ा बदलाव कर दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में मौन सत्याग्रह के बाद देर शाम पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को हटाकर बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज (MP Deepak Baij) को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित कांग्रेस जनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष बैज को बधाई दी है।

राहुल गांधी के समर्थन में जनसैलाब का मौन सत्याग्रह : भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार। वहीं उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव (Deputy CM TS Singh Deo) ने ट्वीट किया कि दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (PCC Chief) नियुक्त होने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और सुस्वागतम। मोहन मरकाम (Mohan Markam) को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में वर्षों तक संगठन को दी गई सेवाओं और नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]सरकार आपकी है, तो विपक्ष की भूमिका अभी से क्यों निभा रहे : रमन सिंह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने ट्वीट किया कि प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के 4 माह पहले हार के डर के कारण एक तरफ सीएम भूपेश बघेल को आधी कुर्सी बांटनी पड़ रही है और दूसरी तरफ़ संगठन के अध्यक्ष को बदला जा रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है और जनता अब कांग्रेस के पौने 5 साल के कुशासन पर कड़ा निर्णय लेने वाली है। प्रदेश में कांग्रेस की खस्ताहाल परिस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर दीपक बैज को बधाई।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें :लघु फिल्मों के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के प्रयास