
Mahagathbandhan से तोड़ एनडीए का हिस्सा बनाने के लिए राजी करने में नीतीश कुमार ने निभाई अहम भूमिका।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ( Bihar Assembly Election 2020 ) की सुगबुगाहट तेज होते पाला बदलने को सिलसिला भी तेज हो गया है। तमाम कयासों के बीच 3 सितंबर को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ( Jeetan Ram Manjhi ) फिर से एनडीए ( NDA ) में शामिल हो जाएंगे। उन्हें महागठबंधन ( Mahagathbandhan ) से एनडीए में खींच लाने में सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की भूमिका अहम मानी जा रही है।
बिहार के चुनावी मौसम में इस सियासी उठापटक को महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं। हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पुष्टि कर दी हैं दानिश रिजवान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 3 सितंबर को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) एनडीए का हिस्सा बन जाएगा और जीतन राम मांझी इसकी विधिवत घोषणा करेंगे।
विकास के लिए थामेंगे एनडीए का हाथ
हम के प्रवक्ता रिजवान दानिश ने कहा कि एनडीए के हाथ विकास के लिए थामने जा रहे हैं। ऐसे में हमारे लिए सीट शेयरिंग ( Seat Sharing ) कोई मुद्दा नहीं है। इससे पहले मंगलवार को जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक मांझी और जेडीयू ( JDU ) के बीच एमएलसी की एक सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ था। हालांकि, इस बात के शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीट शेयरिंग को सुलझा कर मांझी फिर से अपने पुराने घर में वापस लौटेंगे।
जेडीयू कोटे 12 सीटें चाहते हैं मांझी
हम जीतन राम मांझी के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी बिहार में जेडीयू कोटे की 10-12 सीटों पर अपने उम्मीदवार देगी जिसमें अधिकांश सीटें मगध क्षेत्र का हिस्सा होंंगी। बिहार में मांझी फिलहाल अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं।
नीतीश चाहते हैं मांझी चुनाव लड़ें
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से हुई मुलाकात में जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। जबकि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी से विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि जीतन राम मांझी विधानसभा का चुनाव आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी के खिलाफ लड़ें।
बता दें कि 2015 के चुनाव में भी जीतन राम मांझी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। सूत्रों के जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को चुनाव लड़ने के लिए मना लिया है। आने वाले दिनों में देखना होगा की मांझी के गठबंधन में शामिल होने की घोषणा किस फॉर्मूले के तहत करते हैं।
Updated on:
02 Sept 2020 02:44 pm
Published on:
02 Sept 2020 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
