
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Polls )में 71 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से अपील की है। तेजस्वी यादव ने प्रदेश की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया है।
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बिहार की जनता से अपने वोट के सही इस्तेमाल की अपील करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला था।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिये 71 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। इसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला करेंगे। खास बात यह है कि कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिए दिशानिर्देश जारी किये हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गई है।
Published on:
28 Oct 2020 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
