
नीतीश कुमार का लोगों के प्रति रवैया ठीक नहीं।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election 2020 ) प्रचार के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ( Chirag paswan ) ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम नाराज लोगों की समस्याओं को दूर करने के बजाय उन्हें चुनावी जनसभाओं में पत्थर फेंकने के लिए उकसाते हैं। उनकी ये हरकत सभी के लिए निराश करने वाला है। चिराग पासवान ने कहा कि मैं सीएम की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया की सराहना नहीं कर सकता।
सत्ता से चिपके रहना चाहते हैं नीतीश कुमार
चिराग पासवान ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को नीतीश कुमार कोसते नहीं थक रहे थे, आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं। ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच है। 10 नवंबर के बाद एक बार फिर वो तेजस्वी यादव के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे।
Updated on:
05 Nov 2020 10:57 am
Published on:
05 Nov 2020 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
