
बीजेपी विधायक चोकर बाबा ने किया बड़ा ऐलान।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार जारी है। वहीं, इस बार कई नेताओं को टिकट भी काट दिया गया है। जबकि, कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसी कड़ी में छपरा के अमनौर विधासभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) ने सीटिंग विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ( Chokar Baba ) का टिकट काट दिया है। जिसके बाद से क्षेत्र में सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, टिकट कटने से नाराज चोकर बाबा ने जीवनभर के लिए अन्न का त्याग कर दिया है और फलहार पर रहने का निर्णय लिया है।
BJP ने सीटिंग विधायक का काटा टिकट
चोकर बाबा इस समय अमनौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। लेकिन, इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। टिकट कटने से चोकर बाबा काफी नाराज हो गए हैं। लेकिन, उन्होंने अपनी नाराजगी अलग अंदाज में जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अब वह पूरी उम्र अन्न नहीं ग्रहण करेंगे, बल्कि फलाहार करेंगे। इसके अलावा उन्होंने छपरा के सासंद राजीव प्रताप रूडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रूडी को काफी खरी-खोटी भी सुनाई है। इतना ही नहीं चोकर बाबा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे और सुशील मोदी पर भी हमला बोला। चोकर बाबा ने कहा कि मेरी लोकप्रियता को देखते हुए ये सभी नेता परेशान हैं और सबने मिलकर उनका टिकट कटवा दिया। जिसके कारण उन्होंने पूरी उम्र अन्न का त्याग करने का फैसला किया है। चोकर बाबा ने कहा कि बीजेपी ने उस नेता को टिकट दिया, जिसे मैंने हराया था।
सांसद पर लगाया गंभीर आरोप
चोकर बाबा ने कहा कि इस समय वह सीटिंग विधायक थे और चुनाव की तैयारी कर रहे थे। हाल ही में बाढ़ में उन्होंने लगातार लोगों की मदद की। हजारों लोगों को भोजन कराया, जिससे उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद को उनकी लोकप्रियता हजम नहीं हुई और उन्होंने उनका टिकट कटवा दिया। उन्होंने कहा कि मैं संन्यासी हूं और संन्यासी की तरह ही अपना विरोध जताऊंगा। गौरतलब है कि इस तकरीबन सभी पार्टियों ने कई नेताओं के टिकट काट दिए। इसके कारण नेता लगातार दल-बदल की राजनीति भी कर रहे हैं।
Published on:
09 Oct 2020 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
