
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के तीसरे व अंतिम चरण के लिए राजनीतिक दलों और नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ( Bihar CM nitish Kumar ) ने मंच से घोषणा की है कि यह उनका अंतिम चुनाव है। अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने आए नीतीश कुमार ने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है। परसो चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब बताइए वोट दीजिएगा न इनको? हम इनको जीत का मामला समर्पित कर दें?
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए आज यानी गुरुवार को 15 जिलों की 78 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। यही वजह है कि प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने में पूरी जान लगा दी।
Updated on:
05 Nov 2020 05:01 pm
Published on:
05 Nov 2020 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

