
बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) में पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच बिहार के मंत्री प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे। गया टाउन के पांच बार के विधायक रह चुके कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने पार्टी के सिम्बल का मास्क पहनकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यही वजह है कि अब उन पर चुनाव आयोग आचार संहिता के उल्लंघन के चलते एफआईआर दर्ज कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने डीएम को निर्देश दिया है कि आदर्श आचार संहित उल्लंघन का मामला दर्ज कराएं।
वहीं जमुई से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची। उन्होंने भी वोट डालकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की।
आपको बता दें कि कोरोना काल के बीच बिहार में चल रहे पहले चरण के मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 7.35 फीसदी वोटिंग हुई है।
Published on:
28 Oct 2020 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
