
जेडीयू उम्मीदवार ने टिकट लौटाने का ऐलान किया।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) को लेकर सियासी गहमागहमी लगातार जारी है। पहले चरण के लिए ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। वहीं, दल-बदल, गठबंधन की राजनीति भी हो रही है। लेकिन, इन सबके बीच जेडीयू (JDU) प्रत्याशी ने ऐसी घोषणा की है, जिससे सब चौंक गए हैं। दरअसल, जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ( Manoj Kushwaha ) को इस बार पार्टी ने मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया। लेकिन, स्थानीय लोग कुशवाहा को बाहरी बताकर विरोध कर रहे हैं। लिहाजा, अब उन्होंने टिकट लौटाने का फैसला किया है।
पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा का विरोध
दरअसल, मनोज कुशवाहा कुढ़नी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते आए हैं। लेकिन, पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी। इस बार कुढ़नी सीट बीजेपी के खाते में है। लिहाजा, जेडीयू ने उन्हें मीनापुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। परिणाम ये हुआ कि इस बार एनडीए और जेडीयू के नेताओं ने उनका विरोध करने का फैसला किया था। पिछले चार दिनों में मनोज कुशवाहा के खिलाफ चार सभाएं हुईं और उनका विरोध किया। परिणाम ये हुआ कि मनोज कुशवाहा ने टिकट वापस करने का फैसल कर लिया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले बीजेपी नेता अजय कुमार ने इस मुद्दे को हवा दी थी। पिछले चुनाव में अजय कुमार बीजेपी के उम्मीदवार थे, लेकिन आरजेडी नेता मुन्ना यादव ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी। लिहाजा, जेडीयू के स्थानीय नेता शुरू से ही मीनापुर विधानसभा सीट पर सक्रिय थे। स्थानीय नेताओं को उम्मीद थी कि इस बार उनमें से किसी एक को पार्टी टिकट देगी। लेकिन, पार्टी ने मनोज कुशवाहा पर भरोसा जताया।
पढ़ें- Bihar Election कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने पहुंचे RJD नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है वजह
स्थानीय नेता को मिल सकती है टिकट
स्थानीय नेताओं ने बाहरी का मुद्दा इतना गरमाया और मनोज कुशवाहा का इतना विरोध किया कि उन्होंने मीनापुर सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। हालांकि, पार्टी हाईकमान ने अभी इस मसले पर कोई फैसला नहीं लिया है। ना ही यह तय हुआ है कि इस सीट से अब किसे टिकट दिया जाएगा। चर्चा ये है कि अब मीनापुर के रनहे वाले किसी नेता को ही पार्टी टिकट देगी, जो लगातार सक्रिय हैं। हालांकि, मनोज कुमार का नाम सामने आ रहा है, क्योंकि उन्होंने पार्टी फैसले का विरोध नहीं किया है। साथ ही खेती-बारी के क्षेत्र में वह काफी पहचान बना चुके हैं। अब देखना ये होगा कि पार्टी यहां पर किस पर भरोसा जताती है।
Published on:
10 Oct 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
