script

Bihar Election : एलजेपी सत्ता में आई तो नीतीश जाएंगे जेल – चिराग पासवान

locationनई दिल्लीPublished: Oct 25, 2020 04:56:49 pm

एलजेपी के प्रत्याशी 138 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
चिराग ने कहा – एलजेपी प्रत्याशी न होने पर बीजेपी को वोट दें।

chirag paswan

एलजेपी के प्रत्याशी 138 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

नई दिल्ली। बिहार चुनाव ( Bihar Chunav ) प्रचार के बीच लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP ) के नेता चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) को जेल भेजने का काम करेगी।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और पार्टी के समर्थकों से कहा कि हम इस बार नीतीश कुमार को बिहार में सीएम नहीं बनने देंगे।
बीजेपी को करें वोट

उन्होंने लोगों से एलजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए। साथ ही ये भी कहा कि जहां एलजेपी के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं वहां पर आप लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करें।
138 सीटों पर एलजेपी प्रत्याशी मैदान में

एलजेपी प्रमुख ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग इस बार #बिहार1stबिहारी1st और नीतीश मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान करें। बता दें कि चिराग पासवान द्वारा नीतीश विरोध की वजह से उनकी पार्टी इस बार अकेले 138 सीटों पर चुनाव मैदान में है।

ट्रेंडिंग वीडियो