
Bihar Election Result 2020: Difference of less than 1000 votes in 49 seats
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ( Bihar Assembly Election Result 2020 ) अब दिन बढ़ने का साथ ही साफ हो चुका है। अभी तक के रूझानों के अनुसार एनडीए 129 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
लेकिन 243 सीटों के 123 सीट ऐसे हैं जहां पर 3000 से कम वोटों का अंतर बचा है। लिहाजा चुनाव परिणाम कहीं पर भी बदल सकता है। सुबह के शुरुआती ट्रेंड में महागठबंधन ने भारी बढ़त बनाई थी और ये स्पष्ट नजर आ रहा था कि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है। लेकिन कुछ घंटों बाद ही स्थिति बदल गई।
फिलहाल, अभी तक 30 फीसदी वोटों की ही गिनती हो सकी है। ऐसे में अभी चुनाव परिणाम को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
इन सीटों पर बदल सकते हैं सियासी समीकरण
आपको बता दें कि दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 166 सीट ऐसे हैं जहां पर 5000 वोट से कम का अंतर है, जबकि 123 सीट ऐसे हैं जहां पर महज 3000 वोटों का ही अंतर है। इसके अलावा 49 सीट ऐसे हैं जहां पर वोटों का अतंर 1000 से भी कम का है।
500 से कम वोटों के अतंर वाली सीटों की संख्या 20 है, जबकि 7 सीट ऐसे हैं जहां पर 200 वोटों से कम का मार्जिन है। लिहाजा ये तमाम सीट चुनाव परिणाम को किसी भी क्षण बदल सकते हैं।
Updated on:
10 Nov 2020 04:00 pm
Published on:
10 Nov 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
