25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election: पहले चरण के मतदान से ठीक पहले RJD की बड़ी कार्रवाई, 23 बागी नेताओं को किया निष्कासित

Bihar Election: RJD ने 23 बागी नेताओं के खिलाफ की कार्रवाई पार्टी विरोधी काम करने पर छह साल के लिए किया गया निष्कासित

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Oct 26, 2020

Bihar Election: RJD Expelled 23 Leaders For Six Years

आरजेडी ने 23 बागी नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। अगामी 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान है। लिहाजा, आज शाम प्रचार का शोर थम जाएगा। मतदान से दो दिन पहले तक सियासी उठापटक लगातार जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने बागी नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने 23 बागी नेताओं को अगामी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

RJD की बड़ी कार्रवाई

पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। RJD ने अचानक अपने 23 बागी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आदेश पर हुई है। आरजेडी ने जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है, उनमें श्रीकांत यादव कमरा, मोहम्मद हसन अंसारी, देवेंद्र यादव, छेदीलाल राम , लालबाबू यादव, हसन अंसारी, देवेंद्र यादव, मुख्तार यादव, मोहित यादव, अब्दुल हसीम ,निशा शालिनी, रोहित राज, अनिरुद्ध भगत, मोहम्मद जफर उल हुदा, कौशल प्रताप सिंह समेत कई और नेताओं के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी राजद अपने कई नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर चुका है। इतना ही नहीं बीजेपी और जेडीयू भी पार्टी विरोध काम करने पर अपने कई नेताओं को निष्कासित कर चुके हैं।