
आरजेडी नेता गिरफ्तार।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) की सरगर्मी चरम है। पहले चरण के लिए ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। वहीं, दल-बदल और गठबंधन की राजनीति भी जमकर हो रही है। इसी क्रम में चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। कैरेक्टर सर्टिफिकेट ( Character Certificate ) लेने गए RJD नेता चंद्रहास चौपाल ( Chandrahas Chaupal ) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक अपहरण केस में राजद नेता की गिरफ्तारी हुई है।
RJD नेता गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा के आरजेडी नेता चंद्रहास चौपाल को टिकट लेने से पहले पार्टी ने चरित्र प्रमाण पत्र लाने के लिए कहा था। लिहाजा, चंद्रहास चौपाल कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें कार्यालय परिसर से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि साल 2016 में एक अपहरण मामले में चंद्रहास चौपाल की गिरफ्तारी हुई है। उनके खिलाफ पहले ही वारंट जारी कर दिया गया था। लेकिन, आरजेडी नेता चंद्रहास का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है। चंद्रहास ने कहा कि मैं रायभीर पंचायत का मुखिया रहा हूं। इस बार मुझे विधानसभा का टिकट मिलने वाला था। लेकिन, पुलिस ने जिस केस में मेरी गिरफ्तारी की है उस मामले से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है।
सिंहेश्वर विधानसभा सीट से मिलने वाला था टिकट
पुलिस के अनुसार, चंद्रहास चौपाल के खिलाफ शंकरपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। गौरतलब है कि चंद्रहास चौपाल को सिंहेश्वर विधानसभा सीट से टिकट मिलने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन, पार्टी ने पहले उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र देने के लिए कहा। लेकिन, उससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गई। वहीं, चंद्रहास की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में काफी नाराजगी है। गौरतलब है कि इससे पहले नामांकन भरने गए एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। निर्दलीय नेता ने भी कहा था कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
Updated on:
09 Oct 2020 01:45 pm
Published on:
09 Oct 2020 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
