
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election )के बीच 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान बुधवार को शुरू हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश के आठ मंत्रियों के भाग्य फैसला में शाम तक ईवीएम में कैद हो जाएगा। इस बीच प्रदेश के दिग्गज नेता जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल का अनुरोध कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने डाला वोट
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh )लखीसराय में बरहिया के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में दर्शन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि- मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
आपको बता दें कि इससे पहले राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी बिहार की जनता से अपने वोट का इस्तेमाल करने की अपील की थी।
Published on:
28 Oct 2020 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
