
जेडीयू नेताओं ने होर्डिंग्स लगा जीत की वजह बताई।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर जेडीयू के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। इस बार जेडीयू के नेता खुलकर बोलने के बदले पार्टी मुख्यालय पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर जीत की वजह बता रहे हैं। ऐसे ही एक बड़े होर्डिंग्स में जेडीयू ने दावा किया है कि बिहार में तरक्की तो दिखती है।
नीतीश पर है जनता को भरोसा
इन पोस्टरों के जरिए जेडीयू के नेताओं ने दावा कि किया है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर 24 कैरेट गोल्ड खरीदने का फैसला लिया। पार्टी नेताओं का कहना है कि नीतीश ही वो चेहरा हैं जिस पर जनता को पूरा भरोसा है कि विकास का काम आगे भी जारी रहेगा।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच एनडीए ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सत्ता में वापसी की है। बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की इस सफलता को बड़ी सफलता माना जा रहा है। बता दें कि एनडीए ने राज्य विधानसभा चुनावों में 125 सीटें जीतीं हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, वीआईपी को 4 और एचएएम को 4 सीटें मिली हैं।
Updated on:
11 Nov 2020 10:24 am
Published on:
11 Nov 2020 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
