
बिहार : शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ हत्याकांड के गवाह की सिवान में गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की सरगर्मियों के बीच बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। युसूफ हत्याकांड के गवाह श्याम बाबू की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यूसूफ खान बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे थे।
गोली मारकर मौके से फरार हुए हमलावर
जानकारी के मुताबिक युसूफ हत्याकांड के अहम गवाह श्याम बाबू की हत्या को सीवान में ही अंजाम दिया गया है। बाइक सवार हमलावर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए। श्याम बाबू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। खबर है कि गोली चलने की वारदात के बाद इलाके में धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गईं और लोग सहमे हुए हैं।
क्या है युसूफ हत्याकांड
सीवान के प्रतापपुर गांव में शहाबुद्दीन के भतीजे मोहम्मद युसूफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। हमलावरों ने युसूफ के सीने में गोली मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का आरोप शहाबुद्दीन के शूटर रहे मोहम्मद कैफ पर लगा था।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
15 May 2019 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
