10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन विशेष: पीएम मोदी ने इसलिए काट दी थी कुर्ते की आधी बाजू, फिर बन गए स्टाइल आइकन

अपने आपको हमेशा चुस्त-दुरुस्त रखने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 67 साल के हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 17, 2018

Birthday Special: PM Narendra Modi has cut half sleeves of his Kurta

जन्मदिन विशेष: पीएम मोदी ने इसलिए काट दी थी कुर्ते की आधी बाजू, फिर बन गए स्टाइल आइकन

नई दिल्ली। अपने आपको हमेशा चुस्त-दुरुस्त रखने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 67 साल के हो जाएंगे। यूं तो पंडित जवाहर लाल नेहरू से अब तक कई प्रधानमंत्रियों को देश का स्टाइलिश पीएम माना गया है, लेकिन नरेंद्र मोदी का स्टाइल कई मामलों में जुदा हैं। उनके इस स्टाइल में जिसका सबसे बड़ा रोल है, वो है उनका कुर्ता। युवाओं के लिए फैशन आइकन बन चुके पीएम मोदी का कुर्ता अब स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। हालांकि उनसे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू अपने पहनावे खासकर जैकेट को लेकर काफी चर्चा में रहते थे, लेकिन पीएम मोदी का यह कुर्ता लोगों पर एक खास जादू कर गया।

छात्रा से दरिंदगी के सवाल पर भड़क गए खट्टर- 'क्‍या बात कर रहे हो यार! इसका जवाब यहां नहीं मिलेगा।'

अगर यह कहा जाए कि आधी बाजू के कुर्ते का देश में फैशन लाने वाले पीएम मोदी हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। इस बीच यहां जानने वाली बात यह है कि मोदी कुर्ता आखिर वजूद में कैसे आया और इस कुर्ते की बाजू कटने आखिर कहानी क्या है। इस बारे में खुद पीएम मोदी ने ही एक बार खुलासा किया था। पीएम मोदी के अनुसार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और भाजपा में काम से लंबी-लंबी यात्राएं होती थी। इस दौरान मोदी तो अपने कपड़े हमेशा खुद ही धोता थे, चूंकि पूरी बाजू का कुर्ता धोना काफी मुश्किल होता था और समय भी अधिक लगता था। इसलिए उन्होंने एक दिन अपने कुर्ते की बाजू काटकर आधी कर दी।

रेवाड़ी गैंगरेप केस: एसआईटी ने हिरासत में लिया एक शख्स, पीड़िता की मां का आर्थिक मदद से इनकार

बस उस दिन से पीएम मोदी ने आधी बाजू का ही कुर्ता पहनना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उनका यह पहनावा ही काफी चर्चित हो गया। फिर ऐसा समय भी आया जब पीएम मोदी का यह कुर्ता न केवल देश, बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया। हालांकि अपनी विदेशी यात्राओं व अन्य आयोजनों पर पीएम मोदी को पैंट-शर्ट और फुल बाजू का कुर्ता भी पहने देखा गया, लेकिन इनमें से कुछ भी कुर्ता जितना लोकप्रिय नहीं हुआ।