वाराणसी. काशी विद्या पीठ के ललित कला विभाग से बीएफए कर रहे सूरज बली वर्मा को उनके कला कौशल के जरिए पीएम मोदी से पूर्व में मिलने का मौका मिल चुका है। तब एग्जाम के चलते वह पीएम से नहीं मिल पाए थे। वहीं जन्मदिन के मौके पर वाराणसी आ रहे पीएम मोदी से उनको अपने रचनात्मक कार्य (कबाड़ से जुगाड़) को लेकर एकबार फिर डिरेका में मिलने का मौका मिल सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूरज सारनाथ के सथवा गांव के निवासी है।