
लोकसभा 2024 के चुनाव में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अब धीरे-धीरे अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए है। पार्टी ने 2019 के चुनाव में हारी सीटों को जीतने के लिए रणनीति बनाकर उन सीटों को जीतने की कोशिश में जुटी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले चुनाव में पार्टी अध्यक्ष से लेकर वित्त मंत्री और सरकार के कई मंत्रियों को साफ तौर पर चुनाव लड़ने के निर्देश दिए गए है।
नड्डा के हिमाचल तो सीतारमण के तमिलनाडु से लड़ेंगी चुनाव
बताया जा रहा है कि पार्टी के फैसले के बाद सरकार के कई मंत्रियों के लिए सीटों का सेलेक्शन भी शुरू हो गया है। वैसे तो पार्टी अध्यक्ष लोकसभा चुनाव नहीं लड़ते। लेकिन अमित शाह के चुनाव लड़ने के बाद पार्टी के अध्यक्ष बने JP नड्डा ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वह हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है। वहीं पार्टी ने निर्मला सीतारमण को तमिलनाडु की मदुरई सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है।
तमिलनाडु की इस सीट से चुनाव लड़ेगी भाजपा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के मदुरई शहरी जिला ने सीतारमण को चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। वित्त मंत्री का जन्म तमिलनाडु के मदुरई में ही हुआ था। खास बात है कि यहां भाजपा 39 में से 25 सीटें जीतने की योजना बना रही है। फिलहाल, यहां पार्टी के पास एक भी सांसद नहीं है। इधर, 2019 में पुरी ने भी अमृतसर से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के गुरजीत औजला के खिलाफ हार गए थे।
ये भी पढ़ें: UCC के विरोध में मस्जिदों में लगाया गया QR कोड, स्कैन करते ही लॉ कमीशन के पास जाता है ई-मेल
Published on:
13 Jul 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
