19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के वार पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-जल बिन मछली की तरह तड़प रही बीजेपी

पीएम ने कांग्रेस पर नेताजी और सरदार पटेल जैसी विभूतियों को भुलने का आरोप लगाया है

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Oct 21, 2018

congress

पीएम मोदी के वार पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-जल बिन मछली की तरह तड़प रही बीजेपी

नई दिल्ली। सुभाष चंद्र बोस को लेकर फिर राजनीति शुरू हो गई है। आजाद हिंद फौज के 75वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला तो पार्टी ने भी पटलवार करने में देरी नहीं की। पीएम ने कांग्रेस पर नेताजी और सरदार पटेल जैसी विभूतियों को भुलने का आरोप लगाया है। इस पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी विरासत विहीन है। इसलिए वह जल बिन मछली की तरह तड़प रही है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी का आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा, इसलिए वह विरासत हथियाने में लगी हुई है। वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी को इतिहास पढ़ने की सलाह तक दे डाली।

यह भी पढ़ें-तेलंगाना: बीजेपी-ओवैसी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- दोनों मिलकर फैला रहे हैं नफरत की विचारधारा

जल बिन मछली की तरह तड़प रही है बीजेपी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'एक उच्च संवैधानिक पद पर आसीन होकर शुभ अवसरों पर भी पीएम का 24 घंटे राजनीति की बात करना क्या शोभा देता है।' उन्होंने कहा कि क्या आज के दिन भी इस तरह बात करने की जरूरत थी? पीएम मोदी कभी पटेल को राजनीति में घसीट लाते हैं, कभी नेताजी को। सिंघवी ने आगे कहा कि विरासत विहीन बीजेपी जल बिन मछली की तरह तड़प रही है।

नेताजी का पूरा राजनीतिक जीवन कांग्रेस के साथ शुरू हुआ

कांग्रेस नेता ने कहा कि नेताजी का पूरा राजनीतिक जीवन कांग्रेस के साथ शुरू हुआ और वह पार्टी के शीर्ष पर पहुंचे। वहीं, जब आजादी मिली तो नेहरू ने पहला मुख्य भाषण दिया तो उन्होंने उस वक्त श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि काश हमारे साथ नेताजी होते। वहीं, सिंघवी ने आजादी से पहले और कांग्रेस सरकारों के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सम्मान में किए गए काम गिनवाए। उन्होंने कहा कि कौन था जिसने नेताजी के इंडियन नैशनल आर्मी (आजाद हिंद फौज INA) के ट्रायल में स्वतंत्रता सेनानियों को डिफेंड किया था? क्या संघ के वकील थे? क्या बीजेपी के वकील थे? नहीं, वहां वकील जवाहरलाल नेहरू थे।'

सामने आई बेरहम मां की करतूत, बेटे को 3 साल तक किया टॉर्चर फिर घर से बाहर फेंक कर मार डालायह भी पढ़ें-

देश के अनेक सपूतों की अनदेखी हुई

बता दें कि रविवार को आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस के 75वें साल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। एक कार्यक्रम में पीएम ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक परिवार को बड़ा बनाने के लिए देश के अनेक सपूतों की अनदेखी की गई है। इन महान सूपतों में चाहे सरदार पटेल हो, बाबा साहब अंबेडकर हों, या फिर नेताजी सभी के योगदान को भुलाने की कोशिश हुई। वहीं, पीएम ने देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि अगर आजादी के बाद पटेल और बोस का नेतृत्व मिलता तो स्थितियां अलग होतीं। हमारा देश कहीं और होता।