नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में हर राजनीतिक दल अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पत्रिका ने जब दिल्ली के दंगल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari )से सीधे सवाल किए तो उन्होंने बेबाक जवाब भी दिए।
गिनाई बीजेपी की फ्री योजनाएं
ऐसा का एक सवाल केजरीवाल सरकार की ओर से दी जा रही फ्री योजनाओं का जो इस बार चुनाव में बड़ा मुद्दा भी रहा पूछा गया तो मनोज तिवारी ने इसका सधा हुआ जवाब भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज सकते हुए कहा कि अगर वो ( केजरीवाल ) बीजेपी के पूर्व योजनाएं देख लेंगे तो उन्हें शर्म ही आ जाएगी। यही नहीं फ्री योजनाओं को लेकर उन्होंने बीजेपी की योजनाएं भी बताईं।