14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता ममता सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति से मिलेंगे

महिलाओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाएंगे CAA को लेकर हुई झड़प में गई दो लोगों की जान

less than 1 minute read
Google source verification
kailash_vijayvargiya.jpg

पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल के सभी बीजेपी सांसद दोपहर को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे कानून-व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाएंगे। हाल ही में प्राइमरी स्कूल की टीचर के साथ हए दुर्व्यवहार की घटना से भी उन्हें अवगत कराएंगे।

कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

साथियों से मिलकर दोनों बहनों को पीटा

बता दें, यह दो दिन पहले की घटना है। जिसमें बंगाल के दिनाजपुर जिले में अपनी जमीन पर सड़क बनाए जाने का विरोध करने वाली दो बहनों के साथ गलत व्यवहार किया गया। आरोप यह है कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली पंचायत के नेता ने अपने साथियों से मिलकर दोनों बहनों को पीटा।

अब केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने केजरीवाल को बताया 'आतंकवादी'

झड़प में दो की मौत

यही नहीं, इससे पहले पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कई संगठन आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार- मुर्शिदाबाद जिले में बीती 29 जनवरी को हुई हिंसक घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया था। जलंगी में सीएए को लेकर दो समूहों के बीच बहस के बाद यह हिंसा हुई थी। जलंगी, कोलकाता से 200 किमी दूर है। मृतकों और घायलों को गोली लगी थी।

जामिया में गोलीकांड के बाद प्रदर्शनकारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश

इस अवसर पर लोकल रेजिडेंट फोरम ने सड़क जाम की थी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और उसके नेता तहिरूद्दीन शेख पर हमला करने का आरोप लगाया। जबकि तृणमूल हिंसा के लिए माकपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।