
BJP Leader Wrote a Letter To Lieutenant Governor Demand For Investigation On AAP Allegation Arvind Kejriwal Do PC
दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर उठी सियासी जंग लगातार जारी है। इस जंग में रोजाना नए मोड़ सामने आ रहे हैं, कभी बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है तो कभी आप की ओर से बीजेपी पर तीखा पलटवार हो रहा है। इस बीच बीजेपी के सात सांसदों और नेताओं ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को खत लिखा है। इस खत के जरिए बीजेपी ने AAP की ओर से लगाए गए ऑपरेशन लोटस के आरोपों की जांच की मांग की है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन लोटस के जरिए दिल्ली में विधायकों की खरीदा का बीजेपी पर आरोप लगाया था। इस दौरान खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, आप के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश की जा रही है।
बुधवार को एक प्रेस वार्ता में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा- "हम दिल्ली के सातों सांसद दिल्ली के प्रश्न यहां के लोगों के सामने ला रहे है।
तिवारी ने कहा कि, वो महाठग हैं, महाजूठे हैं। ऐसी केजरीवाल गैंग यहां की जनता को घोटालो को लेकर जवाब नहीं दे रही है।' आप की ओर से ऑपरेशन लोटस के आरोप पर मनोज तिवारी ने कहा 'आज हम बहुत गंभीरता के साथ उपराज्यापल को एक चिट्ठी लिखी जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों के जांच कराने की मांग की गई है।'
यह भी पढ़ें - बीजेपी ने AAP सरकार को बताया भ्रष्टाचार का ट्विन टॉवर, स्कूली बच्चों को बताया बड़ा खतरा
दिल्ली में लोकतंत्र की जड़ों पर चोट- मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद ने कहा कि, 'दिल्ली में लोकतंत्र की जड़ों पर बहुत बड़ी चोट पहुंच रही है। राजधानी में एक पर एक घोटाले हो रहे हैं, वही महा ठग अरविंद केजरीवाल गैंग दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि हम सभी सांसदों ने शराब घोटाले पर केजरीवाल से बार-बार सवाल किए, लेकिन उसका जवाब देने के बजाय उनकी सरकार के कई चुनिंदा लोगों ने झूठे आरोप लगाए।
ताकि दूध का दूध और शराब का शराब हो- मनोज तिवारी
इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। वो भारतीय जनता पार्टी पर विधायक खरीदने का आरोप लगा रहे है जो कि सरासर झूठ है।
इस सब आरोपों की जांच फॅारेंसिक होने चाहिए , जो इन्होंने बीजेपी पर लगाएं है। जिनको जिनको कॅाल आया है, उनकी जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और शराब का शराब हो।
अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
वहीं इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। वहीं बीजेपी के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी तीखा पलटवार किया है। आप नेता आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर विधायकों की खरीदा के आरोप को दोहराया।
उन्होंने कहा कि, बीजेपी ना सिर्फ दिल्ली बल्कि देशभर में विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने का काम कर रही है। ऑपरेशन लोटस के जरिए ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सरकारें गिराई जा चुकी है। अब झारखंड की तैयारी है, लेकिन दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस पूरी तरह फेल हो गया।
यह भी पढ़ें - अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा- आप भी सत्ता के नशे में डूबे, बंद करें दिल्ली में शराब की दुकानें
Published on:
31 Aug 2022 10:44 am

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
