नई दिल्ली। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर दिल्ली में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रविवार को बाइक रैली निकाली गई। इस रैली को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को रवाना करते हुए भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने इन चार सालों में काम की एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव में देश की जनता भाजपा को ही चुनेगी और एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के पीएम बनेंगे।