17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्लीः भाजपा की उन दो सीटों पर हार, जहां पीएम मोदी ने किया प्रचार

तीन और चार फरवरी को प्रधानमंत्री ने की थी शाहदरा और द्वारका में कैंपेनिंग। शाहदरा और द्वारका विधानसभा दोनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी जीती। दिल्ली चुनाव में भाजपा को चार सीटों पर बढ़त और आप को इतना ही नुकसान।

2 min read
Google source verification
pm_modi_loses_2_seats_in_delhi.jpg

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भाजपा और आप की प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। दिल्ली की नई विधानसभा की तस्वीर तकरीबन साफ हो चुकी है। चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और मौजूदा सीटों को ही अंतिम माना जा रहा है। जहां दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (AAP) 63 सीटों पर जीत रही है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सात सीटें मिलना तय माना जा रहा है। इस दौरान उन दो सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार की क्या स्थिति रही, जानना काफी दिलचस्पी भरा है जहां पर पीएम मोदी ने जनसभा कर प्रचार किया। आपको बता दें कि जिन दो सीटों पर पीएम मोदी ने प्रचार किया, उन दोनों ही स्थानों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली के सबसे पुराने इलाके की सीट पर दिलाई बंपर जीत, चुनाव से पहले ही AAP से जुड़े थे यहां के 5 बार रहे MLA

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के लिए केवल दो रैलियां कीं। पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली बीते सोमवार 3 फरवरी को शाहदरा में जबकि दूसरी रैली मंगलवार 4 फरवरी को द्वारका में की थी।

शाहदरा

पीएम मोदी ने शाहदरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय गोयल के लिए प्रचार किया। इस सीट पर भाजपा के संजय गोयल को 45.31 फीसदी वोट ही मिल सके जबकि आम आदमी पार्टी के राम निवास गोयल 49.53 फीसदी वोटों के साथ चुनाव जीत गए हैं।

खुफिया विभाग के इनपुट पर कई राज्य हाई अलर्ट पर, कई नेताओं पर आतंकी हमले का खतरा

संजय को 56,809 वोट मिले जबकि राम निवास गोयल की झोली में 62,103 वोट आए। बता दें कि राम निवास गोयल यहां के मौजूदा विधायक हैं और 2015 विधानसभा चुनाव में 11,731 मतों के अंतर से जीते थे।

द्वारका

पीएम मोदी की दिल्ली में दूसरी और आखिरी रैली एक सप्ताह पहले द्वारका में थी। पीएम ने यहां प्रद्युम्न राजपूत के लिए कैंपेनिंग की और राजपूत को अब तक 41.53 फीसदी (56,616 वोट) मिले हैं।

सड़क किनारे नारियल पानी से लदे ठेले पर पड़ी पुलिस की नजर, जब नाबालिग विक्रेता को धरा गया तब हुआ खुलासा

भाजपा को यह सीट गंवानी पड़ी है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे और आप नेता विनय मिश्रा को यहां पर 52.08 फीसदी (71,003) वोट मिले हैं और जीत झाड़ू को मिली है।