27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, महाराष्ट्र में शिवसेना ने फिर हराया चुनाव

BJP को Delhi Assembly Election से पहले बड़ा झटका Shivsena ने एक बार फिर दी चुनावी शिकस्त यवतमाल निकाय चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार रहे विजयी

2 min read
Google source verification
shivsena

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) में मतदान ( Voting ) को लेकर अब चंद दिन ही बचे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी को महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर भी बीजेपी को कभी उन्हीं के सहयोगी दल रहे शिवसेना ने करारी शिकस्त दी है।

महाराष्ट्र में शिवसेना ( Shivsena ) और बीजेपी के रास्ते अलग होने के बाद दोनों दलों ने यवतमाल स्थानीय निकाय संस्था सीट के लिए अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे। तानाजी सांवत के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें शिवसेना के दुष्यंत चतुर्वेदी ने बीजेपी उम्मीदवार सुमित बाजोरिया को मात देकर यवतमाल स्थानीय निकाय संस्था सीट पर कब्जा जमा लिया है।

निर्भया केस में आया सबसे बड़ा मोड, माता-पिता ने उठाया बड़ा कदम, कुछ देर में आएगी फांसी की नई तारीख

आपको बता दें कि निकाय चुनाव में शिवसेना के दुष्यंत चतुर्वेदी 105 वोटों से जीत दर्ज की है। शिवसेना उम्मीदवार दुष्यंत चतुर्वेदी ने यवतमाल सीट के लिए उपचुनाव में 290 हासिल किए जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 185 से ही संतोष करना पड़ा।
शिवसेना उम्मीदवार ने 105 वोटों से इस सीट पर चुनाव जीत लिया। वहीं, अन्य चार उम्मीदवारों को एक वोट भी ना मिला, जो कि सबसे अधिक हैरान करने वाला था। शून्य मत पाने वालों में दीपक नीलावार, संजय देवकर, शंकर बडे और श्रीकांत मुनगिनवार हैं।

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे बेटे तेजप्रताप ने मचा दिया बवाल
कांग्रेस नेता के बेटे हैं दुष्यंत
आपको बता दें कि चुनाव से पहले दुष्यंत के नाम को लेकर शिवसेना में अंदरुनी घमासान चला। पार्टी का एक धड़ा दुष्यंत को चुनाव लड़ाने के पक्ष में नहीं था, लेकिन आखिरकार दुष्यंत के नाम पर सहमति बनी और शिवसेना ने चुनाव में जीत हासिल की। दुष्यंत चतुर्वेदी कांग्रेस नेता सतीश चतुर्वेदी के बेटे हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही शिवसेना का दामन थामा था।