20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मराठा आरक्षण पर बीजेपी विधायकों का विधान परिषद से वॉकआउट, कहा, सवालों से भाग रही है सरकार

मराठा आरक्षण पर बीजेपी विधायकों की ओर से विधान परिषद से वॉकआउट कर दिया। बीजेपी विधायकों की ओर से आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कई सवालों से भागने का प्रयास कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 15, 2020

BJP MLCs walkout from Legislative Council on Maratha reservation

BJP MLCs walkout from Legislative Council on Maratha reservation

नई दिल्ली। मराठा आरक्षण पर बीजेपी विधायकों की ओर से विधान परिषद से वॉकआउट कर दिया। बीजेपी विधायकों की ओर से आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कई सवालों से भागने का प्रयास कर रही है। सरकार को मराठा आरक्षण को जवाब देने होंगे। आखिर वो कब इस मामले में ठोस कदम उठाने जा रही है।

महाराष्ट्र विधान परिषद एलओपी प्रवीण दरेकर ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकार सवालों से भाग रही है। मराठा छात्र आजाद मैदान पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हम सदन में सवाल उठाना चाहते थे लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई। जिसकी वजह से हमने सदन से वॉकआउट करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार से कई सालों से महाराष्ट्रियन मराठा आरक्षण की मांग की जा रही है। जिसके लिए मराठा युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वहीं प्रदेश सरकार का कहना है कि विपक्ष इस मामले में राजनीति कर रहा है।