
BJP MLCs walkout from Legislative Council on Maratha reservation
नई दिल्ली। मराठा आरक्षण पर बीजेपी विधायकों की ओर से विधान परिषद से वॉकआउट कर दिया। बीजेपी विधायकों की ओर से आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कई सवालों से भागने का प्रयास कर रही है। सरकार को मराठा आरक्षण को जवाब देने होंगे। आखिर वो कब इस मामले में ठोस कदम उठाने जा रही है।
महाराष्ट्र विधान परिषद एलओपी प्रवीण दरेकर ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकार सवालों से भाग रही है। मराठा छात्र आजाद मैदान पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हम सदन में सवाल उठाना चाहते थे लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई। जिसकी वजह से हमने सदन से वॉकआउट करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार से कई सालों से महाराष्ट्रियन मराठा आरक्षण की मांग की जा रही है। जिसके लिए मराठा युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वहीं प्रदेश सरकार का कहना है कि विपक्ष इस मामले में राजनीति कर रहा है।
Published on:
15 Dec 2020 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
