
बाबुल सुप्रीयो
कोलकाता। भाजपा सांसद बाबुल सुप्रीयो ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर तंज कसा है। सुप्रीयो ने कहा कि अब ममता बनर्जी की खुद की रैली में ही उनके लोग तालियां नहीं बजाते, अब वे पूरी तरह हताश हो चुकी हैं। आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर हाल में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसी के जवाब में बाबुल सुप्रीयो का पलटवार सामने आया है, लेकिन तंज के रूप में।
प. बंगाल की राजनीति में एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है, दरअसल इस बार भाजपा सांसद बाबुल सुप्रीयो ने सीएम ममता पर जमकर निशाना साधा है। सुप्रीयो ने कहा है कि ममता बनर्जी राजनीति में पूरी तरह हताश हो चुकी हैं। उनकी रैली में उनकी ही पार्टी के लोग उनकी बात पर तालियां नहीं बजा रहे हैं जिसके चलते ममता काफी हताश और परेशान हैं। सुप्रीयो ने ये तंज ऐसे समय पर कसा है जब ममता ने केंद्र सरकार पर मॉब लिंचिंग को लेकर बड़ा हमला बोला है।
ममता ने केंद्र सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाया,उन्होंने कहा कि याद रखिए दोस्तों, मैं दुबारा बोल रही हूं, हर दिन लिंचिंग कर लोगों को मारा जा रहा है. हत्या हो रही है और कुछ लोग तालिबानी बन गए हैं. इंसान से नफ़रत करना सिखाया है. इंसान की हत्या कर रहे हैं. पंडाल टूटना बड़ी बात नहीं, ये लोग तो देश तोड़ रहे हैं, देश को तोड़ने का प्लान है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने अपनी मिदनापुर रैली में पीएम मोदी के भाषण के दौरान पंडाल गिरने की घटना का संदर्भ देते हुए बीजेपी पर तंज कसा था और कहा कि 'जो लोग पंडाल नहीं बना सकते हैं, वह देश को बनाना चाहते हैं?' बता दें कि इसी सप्ताह बंगाल के मिदनापुर में पीएम मोदी की रैली के दौरान पंडाल गिरने से करीब 90 लोग घायल हो गये थे।
Published on:
22 Jul 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
