
BJP MP Said now time to take Aksaichin from china
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच ( India China Tension ) गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प ( Galvan Valley Violence )के बाद देश के 20 जवान शहीद ( India 20 Soldier Martyred ) हो गए। इस शहादत के बाद देशभर का गुस्सा चीन को लेकर फूट पड़ा है। पूर्वी लद्दाख वास्तविक नियंत्र रेखा ( LAC ) पर हुई इस झड़प के बाद तनाव लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) भी कह चुके हैं जवानों का बलिदान जाया नहीं जाएगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के लद्दाख से सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ( jamyang tsering namgyal ) ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है।
चीन के बिगड़ैल रवैये के बीच बीजेपी सांसद ने कहा है कि अब उसको जवाबा देने का वक्त आ गया है। अब चीन से अक्साइ चिन को वापस लेने का वक्त आ गया है।
चीन की धोखेबाजी के बीच हर किसी में चीन के प्रति विरोध साफ झलक रहा है। इस बीच बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा है, 'मैं गलवान घाटी में भारतीय सेना के सैनिकों के अदम्य साहस और निस्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं। आप सभी ने मातृभूमि के लिए अपनी अंतिम सांस तक अपार साहस दिखाया।आपकी वीरता को हमेशा याद रखा जाएगा। बहादुर सैनिकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।'
बीजेपी नेता ने कहा कि सिर्फ अक्साइ चिन नहीं बल्कि गिलगिट और बाल्टिस्तान भी लद्दाख का हिस्सा है।
बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि ये भारत 1962 वाला भारत नहीं रहा। बल्कि ये भारत 2020 का है। जो चीन को मुहंतोड़ जवाब देने का हौसला रखता है।
जामयांग ने कहा कि भारतीय चरवाहों को अपने चरागाहों में जाना चाहिए जिस पर चीन ने काफी समय से कब्जा किया हुआ है।
आपको बात दें कि चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने एक हफ्ते पहले ही इस विवादित इलाके का दौरा किया था।
इतना ही नहीं पैंगोंग झील इलाके के आसपास सीमा से सटे गांवों में भी बीजेपी सांसद ने तीन दिन का दौरा किया। इसके बाद लौटते ही सांसद नामग्याल ने ये जानकारी दी थी कि किस तरह चीन ने सीमा पर दूसरी तरफ बाहर से लोगों को लाकर बसा दिया है।
Published on:
18 Jun 2020 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
