
अयोध्या विवाद: भाजपा सांसद राकेश सिन्हा का राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने का ऐलान, संसद में मच सकता है घमासान
नई दिल्ली। इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में अयोध्या विवाद पर हो हल्ला होने की आशंका नजर आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचुरी और बसपा सुप्रीमो मायावती को भी बड़ी चुनौती दे डाली है। भाजपा सांसद ने इन नेताओं से मंदिर विवाद पर उनका स्टैंड क्लियर करने को कहा है। यही नहीं राकेश सिन्हा ने गुरुवार को कई ट्वीट किए, जिसमें उनको लिखा कि 2019 चुनाव से पहले संसद में अयोध्या मुद्दा एक बार फिर गरमा सकता है। अब यह मुद्दा संसद के साथ ही पब्लिक डिबेट का भी पार्ट बनने जा रहा है।
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल मामले की मस्जिद जमीन विवाद मामले की सुनवाई 2019 जनवरी तक के टाल दी है। इसके बाद आरएसएस व विहिप जैसे हिंदू संगठन केंद्र सरकार पर राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाने का दबाव बना रहे हैं। अब जबकि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहूमत वाली सरकार है, ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेताओं पर राम मंदिर से जुड़े सवालों का जवाब देना मुश्किल साबित हो रहा है।
दरअसल, बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून लाने की मांग की। विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जिस तरह से गुजरात में सोमनाथ मंदिर का सरदार पटेल ने पुनर्निर्माण कराया था, प्रधानमंत्री को भी आगामी शीत सत्र में एक कानून लाने का साहस दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरदार पटेल के मार्ग का अनुसरण करते हैं, तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Published on:
01 Nov 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
