10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग से जलकर खाक हुआ बीजेपी कार्यालय, तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में BJP को लगा बड़ा झटका आसनसोल में बीजेपी ऑफिस जलकर हुआ खाक बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
asansol bjp office fire

पश्चिम बंगाल के आसन सोल में बीजेपी ऑफिस जलकर हुआ खाक

नई दिल्ली।भारती जनता पार्टी ( BJP ) के लिए नए साल की शुरुआत कुछ ठीक नहीं लग रही है। एक तरफ देशभर में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में लगातार पार्टी को झटके लग रहे हैं।

इसी कड़ी में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यालय ( BJP Office ) में आग लग गई। इससे कार्यालय में काफी नुकसान भी हुआ है। गनीमत ये रही कि किसी की जान नहीं गई। उधर..बीजेपी ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) को जिम्मेदार ठहराया है।

निर्भया केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पहली बार तिहाड़ प्रशासन करने जा रहा ये बड़ा काम जानकर रह जाएंगे दंग

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच लोकसभा चुनाव से ही तनानती जारी है। जो समय-समय पर कार्यकर्ताओं के जरिये बड़े संघर्ष ले लेती है। एक बार फिर से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीजेपी कार्यालय में आग लग गई। आसनसोल के सलानपुर गांव में स्थित बीजेपी कार्यालय में बीती रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है।

आग की चपेट में आने से बीजेपी का पूरा दफ्तर जलकर खाक हो गया है। बीजेपी ने इस घटना के लिए TMC पर आरोप लगाया है। BJP का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में आग लगाई है।

सीएए को लेकर हो रहे विरोध के बीच देश के इस राज्य में हुआ दिल दहला देने वाला धमाका, हर तरफ बिछा लाशों का ढेर

पीएम मोदी ने बोला था ममत सरकार पर हमला
पुलिस बीजेपी के इन आरोपों की जांच कर रही है। ने इसकी जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर हमला बोला था।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित बेलूर मठ में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने और छात्रों को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों ही इशारों में ममता सरकार पर निशाना साधा था।