24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिसंबर में होगा भाजपा के अध्यक्ष पद का चुनाव, जेपी नड्डा बोले- कश्मीर में बड़ी संख्या में लोग बीजेपी से जुड़े

जम्मू-कश्मीर में लोगों का भाजपा से जुड़ने का रहा रुझान 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन ली सदस्यता

less than 1 minute read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Aug 29, 2019

jp nadda

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में ऐलान किया कि भाजपा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव इस साल के अंत में यानी दिसंबर में करवाया जाएगा। वर्तमान में गृहमंत्री का कार्यभार संभाल रहे अमित शाह पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा की सदस्यता में 7 करोड़ सदस्यों की वृद्धि होने जा रही है। ये सदस्य जुड़ने से अब पार्टी के सदस्यों की संख्या 18 करोड़ हो जाएगी।

दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

नड्‌डा ने जानकारी दी कि सदस्यता अभियान के दौरान इस बार ऑनलाइन माध्यम से 5 करोड़ 81 लाख 34 हजार 242 लोगों पार्टी के सदस्य बने हैं। यह पिछली सदस्य संख्या का 50 प्रतिशत से ज्यादा है। जबकि 62 लाख 35 हजार 967 लोग ऑफलाइन पार्टी के सदस्य बने हैं।

नड्‌डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 जुलाई को वाराणसी से सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। 20 अगस्त को सदस्यता अभियान समाप्त हुआ था। इस बीच 7 करोड़ नए सदस्य भाजपा से जुड़े हैं। सदस्यता अभियान में 1,85,965 विस्तारक लगे हुए थे। जम्मू-कश्मीर और बंगाल में बहुत अच्छा रुझान रहा है। उन्होंने कहा कि 65,900 सदस्य कश्मीर में ही बने, जबकि गुजरात चरासमा के बूथ 14 के सभी वोटर बीजेपी के मेंबर बन चुके हैं।

खेल दिवस पर दीपा मलिक को मिला राजीव गांधी खेल रत्न, विमल कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड

जेपी नड्‌डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी की सदस्यता को लेकर लोगों में खास रुझान दिखा। उन्होंने कहा कि भले ही सदस्यता अभियान समाप्त हो गया है, लेकिन सदस्यता की प्रक्रिया चलती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के मात्र 8 ही देश ऐसे हैं, जहां की जनसंख्या भाजपा से अधिक है।