
कुमारस्वामी के शपथग्रहण का बीजेपी करेगी बहिष्कार, येदियुरप्पा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन
बेंगलूरुः कर्नाटक में सरकार बनाने में नाकाम रही बीजेपी अब सड़क पर उतर आई है। बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने बेंगलूरुु में बुधवार को कांग्रेस-जेडीएस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं ने कहा कि चुनावों में तीसरे नंबर की पार्टी के नेता को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना असंवैधानिक है। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जेडीएस के लोग सत्ता के भूखे हैं इसलिए जनादेश का अपमान किया जा रहा है।
तीन महीने नहीं चलेगी सरकारः येदियुरप्पा
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन को अपवित्र करार दिया। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ पर आधारित ये गठबंधन तीन महीने से अधिक नहीं चलेगा। येदियुरप्पा ने कहा कि गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के इरादे से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जनादेश के खिलाफ बनने जा रही सरकार का विरोध कर रहे हैं। येदियुरप्पा के अनुसार बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे बीजेपी नेता
जहां करीब-करीब पूरा विपक्ष कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कर्नाटक पहुंचे हैं वहीं बीजेपी नेता इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे। बीजेपी का कहना है कि यह गठबंधन जनादेश के खिलाफ बना है। इसलिए शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। जबकि कांग्रेस और जेडीएस का कहना है कि बीजेपी अपनी सरकार बचा नहीं पाई इसलिए वह शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रही है।
शपथग्रहण से पहले दिया था इस्तीफा
अभी कुछ दिन पहले सत्ता की लड़ाई में बीजेपी को कांग्रेस ने मात दे दी थी। विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले ही बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने जेडीएस-कांग्रेस गंठबंधन के नेता कुमार स्वामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए निमंत्रित किया था।
Published on:
23 May 2018 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
