
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में करारी शिकस्त के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस अगले प्रदेश में होने वाले चुनाव पर टिक गया है। बुधवार को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को भी पिछले चुनावों की तरह संकल्प पत्र ही नाम दिया है।
बीजेपी का संकल्प पत्र रांची के बीएनआर होटल में जारी किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अर्जुन मुंडा, ओम माथुर, मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा मौजूद रहे।
घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमने 2014 के चुनाव में जो वायदे किये थे उनमें से 90 फीसदी को पूरा किया।
ये हैं बीजेपी के वादे
बीजेपी ने वादा किया कि 2022 तक हम आदिवासियों के लिए 70 नए मॉडल स्कूल की स्थापना करेंगे।
यही नहीं इसके अलावा आदिवासियों के लिए व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा का एक केंद्र बनाया जाएगा। आदिम जनजातियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जाएंगी।
विकास के साथ पर्यटन को बढ़ावा
बीजेपी के संकल्प पत्र पर गौर करें तो आदित्यपुर में एक मेट्रो रेल कोच फैक्ट्री बनाए जाने की बात शामिल है, जबिक दो स्टील प्लांट चतरा में और चाईबासा में बनेंगे।
65 पार का दावा
संकल्प पत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दिया गया है क्योंकि यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। यही नहीं बीजेपी का दावा है कि इस बार प्रदेश में बीजेपी 65 पार का आंकड़ा पार करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने दावा किया अब की बार बीजेपी 65 पार। आपको बता दें कि झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं।
Updated on:
27 Nov 2019 05:16 pm
Published on:
27 Nov 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
