महाराष्ट्र में 1986 में रजिस्टर्ड इस कंपनी के चार निदेशकों में सिराज महमूद व रफीक रज्जाक पटेल, इस्माइल गनी मोहम्मद और मोइज मंसूर चूनावाला के नाम है। बीफ निर्यात करने वाली एक अन्य कंपनी इनडाग्रो फूडस लिमिटेड ने भी 75 लाख रुपए का चंदा भाजपा को दिया है। तीसरी कंपनी फ्राइगेरियो कॉनवेरवा अल्लाना लिमिटेड ने भी इस साल 50 लाख रुपए का चंदा दिया है।