28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधानपार्षद का आरोप, यूनियन मुस्लिम लीग ने रोहित वेमुला के भाई के इस्लाम धर्म कबूल करने की शर्त पर दिए पैसे

रोहित वेमुला के नाम पर राजनीति फिर से तेज हो गई है

2 min read
Google source verification
Rao

भाजपा विधानपार्षद का आरोप, यूनियन मुस्लिम लीग ने रोहित वेमुला के भाई के इस्लाम धर्म कबूल करने की शर्त पर दिए पैसे

हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के दो साल बाद अब तक राजनैतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रोहित वेमुला की मौत के मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है। वहीं इस बीच भाजपा के विधानपार्षद ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एमएलसी रामचंद्र राव ने कहा कि, "हमें जानकारी मिली है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने रोहित वेमुला के परिवार को 15 लाख रुपए दिए। यह रकम इस शर्त पर दी गई थी कि रोहित वेमुला का भाई इस्लाम धर्म को कबूल करे।

रोहित वेमुला की मां ने बोला पीएम मोदी पर हमला?
रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने कहा है कि ये सत्य है कि है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने (IUML) मुझे पैसे देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने मेरा सियासी फायदा लेने की कोशिश नहीं की। मैंने अपनी मर्जी से पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया था और अगर जरूरी हुआ तो फिर बोलूंगी। उन्होंने बताया कि वेमुला ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने हमें 2.5 लाख के दो चेक दिए थे जिनमें से एक बाउंस हो गया था। हमनें उनको इसके बारे में बताया था और इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो सीधे ही आकर पैसे दे देंगे ताकि मैं घर खरीद सकूं।

रोहित वेमुला की मां के आड़ में पीयूष गोयल ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा-बंद करें इस मुद्दे पर राजनीति

पीयूष गोयल ने की राहुल गांधी से माफी की मांग
इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस वार्ता की और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रोहित वेमुला की मौत के मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया। पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी रोहित वेमुला के परिवार को कई बार अपने साथ मंच पर लेकर गए और उन्हें संबोधित करने के लिए कहा। इसका खुलासा किया जाना चाहिए कि इसके पीछे उनका क्या इरादा था और क्या कोई पेशकश की गई थी। झूठ की बुनियाद पर किस तरह की ओछी राजनीति के लिए पार्टी उतर आई है, इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। रेलम मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश की राजनीति किस ओर जा रही है। देश के कुछ विपक्षी दल एक विद्यार्थी की मौत के बाद उनके परिवार का इस्तेमाल किया गया।

भाजपा नेता के फर्म में मिला 100 किलो कच्चा केटामाइन, राजनीति हुई तेज

Story Loader