scriptशशि थरूर के विवादित बयान पर संबित पात्रा का पलटवार, राहुल गांधी हिंदुओं से नफरत करते हैं | bjp leaders sambit patra slams congress on tharoor Controversial speec | Patrika News
राजनीति

शशि थरूर के विवादित बयान पर संबित पात्रा का पलटवार, राहुल गांधी हिंदुओं से नफरत करते हैं

कांग्रेस नेता शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान के बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस भारत के संविधान पर हमला कर रही है।

नई दिल्लीJul 12, 2018 / 02:07 pm

Prashant Jha

bjp on congress

थरूर के विवादित बयान पर भाजपा का पलटवार, राहुल गांधी हिंदुओं से नफरत करते हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान के बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस भारत के संविधान पर हमला कर रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हिंदुओं से नफरत करते हैं। राहुल गांधी केवल जेनऊ पहनने का नाटक करते हैं। राहुल गांधी को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास रखती है । संबित पात्रा कांग्रेस के पुराने नेताओं के बयान को देश के सामने रख रहे हैं। संबित पात्रा ने कांग्रेस से थरूर के बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की । साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की विचारधारा साफ करने को कहा। संबित पात्रा ने कहा कि हिंदू पाकिस्तान कहना हिंदुओं पर सबसे बड़ा प्रहार है।

सांसद थरूर ने दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने बुधवार को कहा था कि अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा जीती तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा। भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा। उनके इस बयान के बाद भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने थरूर पर पलटवार किया था। संबित पात्रा ने कहा कि थरूर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए पाकिस्तान को जन्म दिया। पाकिस्तान आज टेररिस्तान है, जिसकी हिंदुस्तान से तुलना नहीं की जा सकती है। कांग्रेस पार्टी ने बार-बार हिंदुस्तान को नीचा दिखाने का प्रयास किया है। पात्रा का बयान सामने आने के बाद थरूर ने अपने ट्वीट और फेसबुक पोस्‍ट पर लिखा है कि वह अपने पहले के बयान पर कायम है और जरूरत पड़ी बार-बार इसी बात को दोहराऊंगा। उन्‍होंने कहा है कि उनका इस बयान से पीछे हटने का कोई इरादा नहीं है और वह इसे बार-बार दोहराते रहेंगे

Home / Political / शशि थरूर के विवादित बयान पर संबित पात्रा का पलटवार, राहुल गांधी हिंदुओं से नफरत करते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो