24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरुषों से ज्यादा काम करती हैं महिलाएं, मिलना चाहिए संसद में 50% आरक्षण: निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं, उन्हें संसद में 50 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए।

2 min read
Google source verification
Nirmala Sitarman

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने गाजियाबाद के आरकेजीआइटी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय भाजपा महिला मोर्चा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बेटियों को हमेशा आगे बढ़ाने मेंं लगी रहती है। हम बेटियों की स्वतंत्रता के पक्षधर है।

महिलाओं को संसद में 50 फीसद आरक्षण

कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा चाहती है कि महिलाओं को संसद में भी 50 फीसद आरक्षण मिले। उन्होंने कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं दस गुना ज्यादा काम करने में सक्षम है। महिलाओं में ऐसी कला होती है कि घर के साथ-साथ बाहर का काम भी पूरे मन से करती हैं। महिलाओं की ये कला अद्भूद हैं।

हर 15 मिनट में एक बच्चा होता है यौन अपराध का शिकार, इसलिए जरूरी है अपराधी को फांसी

बेटियों को कॅरियर चुनने की आजादी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमे अपनी बेटियों को हर तरह की आजादी देनी चाहिए। उन्हें कॉरियर चुनने से लेकर जीवन साखी चुनने तक भरपूर आजादी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों, महिलाओं की वाणी में सरस्वती वास करती हैं। महिलाएं एक अच्छी वक्ता होती हैं। इसलिए उन्हें बोलने का मौका दें।

दिल्ली: पहले मालकिन को मारा चाकू, फिर ले ली खुद की जान

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने जितना महिलाओं के पक्ष में काम किया है,उतना काम पिछले आठ साल में कभी किसी से नहीं किया। हम ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं नारे को आगे बढ़ा है और भी आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को महिलाओं की क्षमता,नेतृत्व एवं आत्मावलोकन विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता रक्षामंत्री ने कहा कि वह अपने ऊपर गर्व महसूस करती हैं कि मोदी सरकार में उन्हें रक्षा मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया।

कौन है निर्मला सीतारमण?

निर्मला सीतारमण भारत की रक्षा मंत्री हैं। उन्होंने सितंबर 2017 में रक्षा मंत्री का पद संभाला था। रक्षा मंत्री बनने से पहले वे भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री थी।। बता दें कि वे भाजपा से कीराष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। निर्मला सीतारमन भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं। हालांकि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अतिरिक्त कार्यभार के रूप में यह मंत्रालय संभाला था।