27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha 2024: गठबंधन करने में कांग्रेस से आगे निकलेगी भाजपा, पुराने साथियों ने दिए वापसी के संकेत

Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अभी से अपनी-अपनी गठबंधन को मजबूत करने में जुट गए है। लेकिन मौजूदा समय को देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा गठबंधन करने के मामले में भी कांग्रेस से आगे निकल सकती है।

2 min read
Google source verification
 bjp-will-overtake-congress-in-forming-alliance-in-lok-sabha-2024

लोकसभा 2024 का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में भारत की दो प्रमुख राष्ट्रीय गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अभी से गठबंधन को लेकर मिशन मोड पर काम कर रही है। पहले अगर हम कांग्रेस की नेतृत्व वाली (संप्रग) करे तो इसकी एक झलक पटना के महाबैठक में दिख चुकी है। जिसमें करीब 15 दल शामिल हुए थे।

वहीं, अगर हम भाजपा के नेतृत्व वाली राजग की बात करे तो इसमें फिलहाल करीब 14 दल है। लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन के समय जिस तरह से दूसरी पार्टियों ने भाजपा का साथ दिया उससे अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि आने वाले चुनाव में ये पार्टियां भाजपा के साथ गठबंधन में आ जाए।

कांग्रेस के गठबंधन में आ सकती है 15 से 16 पार्टियां
बिहार में महागठबंधन की बैठक के दौरान ये साफ दिखा की लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए ये सभी पार्टियां कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है। इनमें केजरीवाल की आप को छोड़ दे तो लगभग सभी ने साफ तौर पर कांग्रेस के साथ आने पर हामी भर दी है। वहीं, कांग्रेस 12 जुलाई को शिमला में होने वाली बैठक के दौरान ब्लाक, आरएसपी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जैसी पार्टियों को भी बुलाया जा सकता है, जो पटना की बैठक में नहीं थी। इस तरह से संप्रग का दायरा 16-17 पार्टियों तक बढ़ सकता है।

फिलहाल भाजपा गठबंधन में 14 दल मौजूद
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फिलहाल 14 दल शामिल है। विपक्ष के नए संसद भवन के उद्घाटन के समय विरोध करने पर राजग के घटक दलों ने राजग के बैनर तले बयान जारी कर नए संसद भवन के बहिष्कार के विरोध की निंदा की थी। लेकिन इनमें राजग में शामिल होने जा रहे संभावित दल शामिल नहीं हैं।

ये दल हो सकते है राजग में शामिल
बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, मुकेश सैनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी का राजग में शामिल होना तय माना जा रहा है। वहीं दक्षिण भारत से TDP, कर्नाटक से JDS, पंजाब से शिरोमणि अकाली दल, उत्तर प्रदेश से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल (आशंका) के शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें;
माया से लेकर जगन तक विपक्ष ने इन दलों से बनाई दूरी, महागठबंधन बनने से पहले ही बिखर रहा विपक्ष

ये दल अकेले लड़ सकते है चुनाव
वहीं, इन दोनों गठबंधनों के अलावा कुछ दल ऐसे है जो अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। इनमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी का नाम शामिल है। हालांकि ये दावा किया जा रहा है कि मायावती और कांग्रेस के भीतर गठबंधन को लेकर अंदरखाने बात चल रही है।