
कर्नाटक: येदियुरप्पा का बड़ा दावा, कांग्रेस से नाराज 20 विधायक कभी भी ले सकते हैं बड़ा फैसला
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। वहीं, दूसरी तरफ कर्नाटक ( Karnataka ) में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ( BS Yeddyurappa ) ने ऐसा बयान दिया है जिससे सनसनी मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि कांग्रेस 20 विधायक पार्टी से नाराज हैं और कभी बड़ा फैसला ले सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का बड़ा दावा
बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि प्रदेश में 20 से ज्यादा कांग्रेस विधायक वर्तमान सरकार से खुश नहीं हैं, वे किसी भी समय कोई भी बड़ा निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रतीक्षा करें और देखते रहें। हालांकि, येदियुरप्पा ने किसी विधायक का नाम नहीं लिया है। उनके इस दावे के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस मामले में कांग्रेस की ओर से इस मामले में अब तक कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। इन सभी खबरों के खारिज करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम परमेश्वर ने कहा था कि गठबंधन सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी।
कर्नाटक में सियासी हलचल तेज
कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पहले भी भाजपा पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं। गठबंधन सरकार ने कई बार आरोप लगाया है कि भाजपा उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि कर्नाटक में सरकार गठन के बाद से सरकार गिरने और गिराने को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं। अब देखना यह है कि येदियुरप्पा ने इस बार जो दावा किया है उसमें कितना दम है।
Published on:
10 May 2019 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
