
इस्तीफा देने के बाद येदियुरप्पा ने उठाया यह बड़ा कदम, इस बात के लिए चुनाव आयोग को लिख दी चिट्ठी
नई दिल्ली। बीएस. येदियुरप्पा ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया था। करीब तीन दिन बाद येदियुरप्पा ने अपनी बयान से एक बार फिर सनसनी मचा दी है। येदियुरप्पा ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा में काफी घपले हुए हैं। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भी लिखी है।
चुनाव को लेकर येदियुरप्पा का बड़ा बयान
चिट्ठी में येदियुरप्पा ने लिखा कि चुनाव के बाद विजयापुर जिले के मनागुली गांव में मजदूर के घर पर मिले 8 VVPAT बॉक्स वाले मामले को आयोग ने गंभीरता से लिया होगा। इस तरह से VVPAT का मिलना इस बात की तरफ इशारा करता है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत घपला हुआ होगा। उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा नहीं है कि इस तरह की गड़बड़ी को पहली बार चुनाव आयोग के सामने या राज्य में चुनाव कराने वाले अधिकारियों के सामने रखा जा रहा है। बल्कि, भाजपा ने चुनाव होने से पहले भी आयोग के सामने गड़बड़ी के मामले को उठाया था, लेकिन सब बेका ही गया। येदियुरप्पा के इस आरोप ने एक बार फिर कर्नाटक की राजनीति में हलचल ला दी है।
आयोग ने आरोप को किया सिरे से खारिज
मतदान एक हफ्ते बाद विजयापुर में 18 मई को मजदूर के घर से बिना बैटरी वाले 8 VVPAT मिले थे। इसी मामले को लेकर येदियुरप्पा ने आयोग को चिट्ठी लिखी है और चुनाव के दौरान घपला होने की आशंका जताई है। हालांकि, कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने सोमवार यह स्पष्ट कर दिया था कि मनागुली गांव से जो 8 बक्से मिले हैं, वो चुनाव आयोग के नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि जो 8 VVPAT बक्से मिले हैं, वो मशीन या कागज के बिना मिले हैं और किसी पर भी यूनिक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग नंबर नहीं है। हालांकि, आयोग ने कहा कि इस तरह का भ्रम पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, येदियुरप्पा के हाथ से कर्नाटक की सत्ता चली गई है। जेडीएस के कुमारस्वामी बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।
Published on:
22 May 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
